Helpline +91 9890 878 686
Country :

SBK College   4   Viewers

SBK College
 इस महाविद्यालय का निर्माण जैसलमेर शिक्षा विकास समिति द्वारा 1970 में किया गया जिसमें मुख्य दानदाता श्री सांगीदास बालकृष्ण कोठारी ने 200000 रुपया का योगदान दिया प्रारम्भ मे कला एंव वाणिज्य संकाय इस महाविद्यालय मे खोले गये थे। तत्पश्चात विज्ञान संकाय एंव 1995 मे राजनीति शास्त्र मे स्नातकोतर महाविद्यालय खोला गया । इस महाविद्यालय मे एन सी सी एन एस एस स्काउट महिला प्रकोष्ठ जैसी गैर साहित्यिक गतिविधियाँ भी संचालित होती है । महाविद्यालय मे 28 कमरों का छात्रावास 19 आवासीय Quarter छात्रा कक्ष खेल मैदान35000 पुस्तकों का ग्रंथागर भी संचालित है । साईकिल स्टैण्डप्याऊआर� प्लांट पुस्तकालय मे वातानुकूलित (AC) सुसज्जित वातानुकूलित प्रयोगशालाएँ इसकी अन्य विशेषताएँ है । महाविद्यालय मे लीजलाइन कनेक्शन है जिससे छात्रों को वाई-फ़ाई की सुविधा भी दी गयी है । सोलर प्लांट(सौर उपकरण ) से विधुत उत्पन्न करके विधुत विभाग को दी जाती है । यह प्लांट 25केवी का है । विषम परिस्थितियों मे विधुत आपूर्ति हेतु जनरेटर पानी का ट्यूबेल है । विकलांग छात्रों के लिए टॉइलेट भी बनाए गए है । महाविद्यालय सघन वृक्षारोपण करते हुए एन सी सी एन एस एस स्काउट के छात्रों एंव महाविद्यालय परिवार के सदस्यो द्वारा सघन वृक्ष लगाए गये है । कुल 2500 वृक्ष सम्पूर्ण परिसर मे है जिसमे नीम पीपल बरगद सरसों देशी बाबुल के वृक्ष महत्वपूर्ण है । RUSA अभियान के दौरान महाविद्यालय मे दो कक्षा कक्ष प्रथम मंजिल पर वातानुकूलित पुस्तकालय प्रोगशाला का जीर्णोद्वार खेल मैदान का निर्माण हॉस्टल का जीर्णोद्वारआर � प्लांट सोलर प्लांट डिटोरियम का निर्माण(एसी सुविधा युक्त) किया गया है छत्रों हेतु पीने के पानी के वाटर कूलर छ स्थनों पर लगाये गये है । इसके अतिरिक्त टी वीप्रॉजेक्टर इंटरैक्टिव बोर्ड की सुविधा भी है ई-क्लास मे जयपुर से शिक्षण दिया जा सकता है उपयुक्त विशिष्टा� के कारण महाविद्यालय UGC NAAC द्वारा B++ ग्रेड से विभूषित किया गया है । इसी तरह पश्चिमी राजस्थान का एकमात्र उन्नत शिक्षण संस्थान है जिसे B++ ग्रेड प्रदान किया गया है । मैं विद्यार्थियों से आह्वान करता हूँ की आयें प्रवेश लें �र इस महाविद्यालय की सुविधा� का लाभ उठाये ।
 2022

Contact Information

  principal
  --
  (+91) 2992250000
  --
  --
  --
 
 
  --
  --
  --
  --
  :mamtasharma51103@gmail.com
  --

Details Address

  , Suthar Para, ,Abhainagar, Jaisalmer - 345001, Rajasthan

Cooming Soon

Photos Gallery